मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. samantha ruth prabhu returns her wedding saree to naga chaitanya after separation
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मार्च 2022 (18:10 IST)

तलाक के बाद नागा चैतन्य से जुड़ी कोई चीज अपने पास नहीं रखना चाहतीं सामंथा, लौटाई शादी में पहनी साड़ी!

तलाक के बाद नागा चैतन्य से जुड़ी कोई चीज अपने पास नहीं रखना चाहतीं सामंथा, लौटाई शादी में पहनी साड़ी! | samantha ruth prabhu returns her wedding saree to naga chaitanya after separation
नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु कभी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल थे। हालांकि दोनों ने अक्टूबर 2021 में तलाक की घोषणा करके कई फैंस का दिल तोड़ दिया। तलाक के बाद सामंथा अपनी शादी से जुड़ी कोई भी चीज पास नहीं रखना चाहती हैं। सामंथा और नागा अपनी-अपनी लाइफ में आगे भी बढ़ चुके हैं।

 
अब खबर आ रही है कि सामंथा ने अपनी शादी की साड़ी नागा चैतन्य को लौटा दी है। खबरों के अनुसार सामंथा ने अपनी शादी में जो साड़ी पहनी थी वह नागा चैतन्य की दादी डी राजेश्वरी की थी। समांथा से पहले इस साड़ी को नागा की दादी ने पहना था। 
 
नागा चैतन्य से शादी के लिए ये साड़ी उन्हें दी गई थी। शादी के दिन इस साड़ी को पहनकर समांथा ने नागा चैतन्य संग 2017 में गोवा में सात फेरे लिए थे। सामंथा की दोस्त क्रेशा बजाज ने साड़ी को अंतिम रूप दिया था।
 
बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य के अलग होने की अफवाहें तब शुरू हुईं थीं, जब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने नाम से अक्किनेनी सरनेम को हटा दिया था। इसके बाद अपने अलगाव की घोषणा करते हुए दोनों ने एक साझा बयान जारी किया था। 
 
ये भी पढ़ें
स्कूल क्या है? : खतरनाक है चुटकुला