शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. spiderman fame zoha rahman in anshuman jhas next lord curzon ki haveli
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मार्च 2022 (16:19 IST)

'स्पाइडरमैन' की एक्ट्रेस अंशुमन झा की फिल्म 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' में आएंगी नजर

spiderman actress
हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडरमैन : फार फ्रॉम होम' में नजर आ चुकी पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश अभिनेत्री जोहा रहमान अब अंशुमन झा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' में नजर आएंगी।

 
इस फिल्म में जोहा रहमान के साथ अर्जुन माथुर, रसिका दुगल और परेश पाहूजा जैसे कलाकार  नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को बिकास मिश्रा ने लिखा है। फिल्म इसी महीने यूके में प्रोडक्शन में जाएगी।
 
जोहा ने कहा, अंशुमान के साथ काम करना एक सपना था, मैं हमेशा आभारी रहूंगी कि उन्होंने अपने पसंदीदा पात्रों में से एक के साथ मुझ पर भरोसा किया और मुझे उसे अपना बनाने की अनुमति दी। एक निर्देशक के रूप में उनकी ताकत एक अभिनेता के रूप में उनके अनुभव में निहित है।
 
अपने किरदार के बारे में जोहा ने कहा, मेरा किरदार बहुत मजेदार है और इसलिए मैंने इस ब्लैक कॉमेडी के लिए हां कह दिया। यह एक अजीब महिला का किरदार है जो आपको सड़क पर दिखने वाली एक सामान्य महिला जैसी लग सकती है। इस किरदार के इन दोनों शेड्स को दिखाना ही सबसे मजेदार है। 
 
वहीं फिल्म के बारे में बता करते हुए निर्देशन अंशुमन झा ने कहा, फिल्म यूके में दक्षिण एशियाई लोगों के बारे में एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर है और वह एक अतिरिक्त सांस्कृतिक कोण लाती है जो केवल कथा को जोड़ती है। यह वास्तव में एक सार्वभौमिक कहानी है और मुझे खुशी है कि हमारे पास एक ऐसा कलाकार है जो इसका प्रतिनिधित्व करता है।
ये भी पढ़ें
प्रभास की 'राधे श्याम' बनाएगी रिकॉर्ड, 1 मिलियन प्रीमियर के साथ रिकॉर्ड ब्रेकिंग ओपनिंग करने के लिए तैयार