मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason lara dutta rejected hollywood film the matrix
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मार्च 2022 (14:47 IST)

बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले लारा दत्ता को ऑफर हुई थी यह हॉलीवुड फिल्म, एक्ट्रेस ने इस वजह से की रिजेक्ट

Lara Dutta
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था। मिस यूनिवर्स बनने के बाद लारा ने फिल्मों में कदम रखा था। लारा दत्ता ने हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' से फिल्मों में जोरदार वापसी की है। एक्ट्रेस ने अपनी बच्ची और परिवार का ध्यान रखने के लिए ब्रेक लिया था।

 
हाल ही में लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान लारा दत्ता ने कहा, मुझे याद है जब मेरी बेटी सायरा केवल 6 महीने की थी और मैं काम के लिए बाहर निकली थी। तब मैं शूटिंग से वापस आकर अपनी बच्ची को दूध पिताली थी। फिर जब मुझे शूटिंग के लिए जाना होता तो या तो मैं वापस आकर अपनी बेटी को दूध पिलाऊं या फिर उसे शूटिंग पर साथ ले जाती थी।
 
लारा दत्ता ने यह भी बताया कि जब उन्होंने बॉलीवुड में शुरुआत नहीं की थी उस वक्त उन्हें हॉलीवुड से ऑफर मिल चुका था लेकिन मां की खराब सेहत को देखते हुए उन्होंने इसे ठुकरा दिया। लारा दत्ता को 2001 में हॉलीवुड फिल्म 'द मैट्रिक्स' में एक किरदार ऑफर हुआ था।
 
एक्ट्रेस ने कहा, वह एक मुश्किल दौर था मैंने बॉलीवुड में भी शुरुआत नहीं की थी लेकिन मुझे पता था कि मुझे जिंदगी में क्या करना है। हर चीज मेरे लिए दूसरे नंबर थी और पहले नंबर पर थी मेरी मां के प्रति मेरी जिम्मेदारी। उन्हें मेरी जरूरत थी और मुझे उनके साथ होना चाहिए। बस यही सोचकर मैंने उस ऑफर को लेकर दो बार भी नहीं सोचा और सीधे मना कर दिया। 
 
ये भी पढ़ें
अमीश त्रिपाठी की इन मशहूर किताबों पर बनेगी सीरीज, शेखर कपूर करेंगे निर्देशित