शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aditya narayan revealed his daughter name tvisha narayan jha
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 मार्च 2022 (12:55 IST)

आदित्य नारायण ने यह रखा अपनी बेटी का नाम, बताया कब दिखाएंगे पहली झलक

आदित्य नारायण ने यह रखा अपनी बेटी का नाम, बताया कब दिखाएंगे पहली झलक | aditya narayan revealed his daughter name tvisha narayan jha
बॉलीवुड के सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल ने 24 फरवरी को एक प्यारी बेटी को जन्म दिया। अब आदित्य नारायण ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है। इतना ही इन्हीं उन्होंने यह भी बताया कि वह बेटी की पहली झलक कब दिखाएंगे।

 
आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पर फैंस संग 'आस्क मी सेशन' रखा था। इस दौरान एक फैन ने उनसे बेटी का नाम बताने के लिए कहा। इस पर आदित्य ने बताया कि उन्होंने पत्नी श्वेता के साथ मिलकर बेटी का नाम त्विषा नारायण झा रखा है। 
 
बेटी के नाम का मतलब पूछने पर आदित्य ने बताया, त्विषा का मतलब होता है रोशनी और सूरज की किरणें। मेरे पिता के नाम का मतलब उगता हुआ सूरज है। मेरे नाम का मतलब सूरज और मेरी बेटी के नाम का मतलब सूरज की किरणें हैं। इसके साथ ही बेटी के नाम में श्वेता का नाम भी मौजूद है।
 
वहीं एक फैन ने आदित्य से पूछा कि आपकी बेटी कैसी है? आप उसकी तस्वीर कब शेयर करने जा रहे है। इसका जवाब देते हुए आदित्य ने कहा, 'उसकी मां की परमिशन चाहिए। बड़ों का कहना है कि, यह जन्म के 40 दिनों के बाद होना चाहिए।'
 
बता दें कि आदित्य नारायण ने 4 मार्च को को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते पिता बनने की खुशखबरी दी थी। आदित्य ने पत्नी श्वेता के साथ अपनी शादी की एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, श्वेता और मैं ये साझा करने के लिए बेहद आभारी हैं कि, ऊपर वाले ने हमें 24.2.22 को एक सुंदर बेटी का आशीर्वाद दिया है।
 
ये भी पढ़ें
क्या कपिल शर्मा ने 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रमोशन करने से किया था इंकार? कॉमेडी किंग ने सफाई में कही यह बात