गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma film zwigato trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 1 मार्च 2023 (16:32 IST)

कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' का ट्रेलर रिलीज, इमोशनल कर देगी फूड डिलीवरी बॉय की स्ट्रगल स्टोरी

कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' का ट्रेलर रिलीज, इमोशनल कर देगी फूड डिलीवरी बॉय की स्ट्रगल स्टोरी | kapil sharma film zwigato trailer out
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी बॉय की भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में एक डिलीवरी बॉय के स्ट्रगल की इमोशनल करने वाली कहानी को दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी भावुक कर देने वाला है। 

 
फिल्म में एक एक्स फैक्टरी फ्लोर मैनेजर की कहानी को दिखाया गया है, जो कोरोना में अपनी नौकरी खोने के बाद फूड डिलीवरी राइडर बन गाता है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत कपिल शर्मा के घर से होती है, जहां उनकी बेटी कहती है, पापा अगर आप कस्टमर के साथ सेल्फी लेंगे न तो आपको दस रुपए एक्स्ट्रा मिलेंगे। 
 
ट्रेलर में कपिल शर्मा फूड डिलीवरी की संख्या के आधार पर एप की रेटिंग और उस रेटिंग को बरकरार रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर करने की जद्दोजहद के बीच फंसे नजर आ रहे हैं। वहीं कपिल की पत्नी उन्हें आर्थिक सहारा देने के लिए खुद भी काम करने निकलती हैं। 
 
कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। हमेशा दर्शकों को हंसाने वाले कपिल इस फिल्म में एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। कपिल की फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को इमोशनल कर दिया है।
 
फिल्म ज्विगाटो में कपिल शर्मा के साथ शाहाना गोस्वामी अहम किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया हैं। फिल्म 'ज्विगाटो' 17 मार्च 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
एंडी कुमार ने अपनी नई फिल्म लिटिल इंग्लिश का खुलासा किया