गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kantara advance booking starts film release on 14 october
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (15:44 IST)

'केजीएफ 2' के बाद हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार 'कांतारा', शुरू हुई एडवांस बुकिंग

'केजीएफ 2' के बाद हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार 'कांतारा', शुरू हुई एडवांस बुकिंग | kantara advance booking starts film release on 14 october
एक्शन ब्लॉकबस्टर 'केजीएफ 2' के बाद प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स अपनी अगली फिल्म 'कांतारा' के साथ वापस आ गया है। कन्नड़ वर्जन में मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद, कांतारा पैन इंडिया बाउंड्रीरज को भी एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हैं। 

 
फिल्म जहां 14 अक्टूबर को अपना हिंदी वर्जन रिलीज करने के लिए तैयार है, वहीं फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। जब से निर्माताओं ने 'कांतारा' का दिलचस्प हिंदी ट्रेलर जारी किया है, इसने दर्शकों के उत्साह के लेवल को बढ़ा दिया है, जो थिएटर्स में फिल्म देखने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखा रहें है। 
 
दर्शकों के उत्साह को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने 12 अक्टूबर से फिल्म के लिए एडवांस टिकट बुकिंग विंडो खोल दी है। यह फिल्म पूरे देश में 2500+ स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, जो देश के अलग अलग हिस्सों में एक बड़े बाजार की जरूरतों को पूरा करेगी। जबकि फिल्म दिवाली के दौरान आ रही है, यह निश्चित रूप से थिएटर में देखने के लिए मनोरंजन का एक धमाका होने वाला है।
 
इसके अलावा, फिल्म का कन्नड़ वर्जन पहले ही 30 सितंबर को जारी किया जा चुका है और दर्शकों और मशहूर हस्तियों से खूब तारीफ हासिल कर रहा है। फिल्म को बुक माई शो पर 61k+ समीक्षाओं और 9.8 IMDb रेटिंग के साथ रिकॉर्ड-तोड़ 99% रेटिंग मिली है।
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
क्या 'तारक मेहता' की दयाबेन को हुआ कैंसर? जेठालाल ने बताई सच्चाई