गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. singer badshah dating punjabi actress isha rikhi
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (13:03 IST)

सिंगर बादशाह को फिर हुआ प्यार, इस पंजाबी हसीना को कर रहे डेट!

सिंगर बादशाह को फिर हुआ प्यार, इस पंजाबी हसीना को कर रहे डेट! | singer badshah dating punjabi actress isha rikhi
बॉलीवुड के फेमस रैपर और सिंगर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ 'बादशाह' इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरों के अनुसार बादशाह पत्नी जैस्मिन कौर से अलग होने के बाद एक बार फिर प्यार में पड़ गए हैं। 

 
बताया जा रहा है कि बादशाह पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं। 'पिंकविला' की रिपोर्ट के अनुसार बादशाह और पंजाबी एक्ट्रेस ईशा को डेट करते हुए एक साल हो गया है। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। दोनों बहुत कम समय में ही एक-दूसरे के क्लोज आ गए थे। 
 
बादशाह और ईशा अपने रिश्ते के बारे में अपने-अपने परिवारों को बता चुके हैं और हर कोई इससे खुश है। हालांकि सिंगर या फिर ईशा ने इसपर कुछ भी नहीं कहा है। 
 
गौरतलब है कि बादशाह ने साल 2012 में जैस्मिन से शादी रचाई थी। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम जेसी ग्रेस मसीह सिंह है। साल 2020 के बाद बादशाह और उनकी पत्नी के बीच मतभेदों की खबर आने लगी थीं। जिसके बाद यह कपल अलग हो गया।
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फिल्म के बाद आमिर खान के विज्ञापन पर मचा बवाल, लोगों ने बताया 'हिंदू विरोधी'