गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif film phone bhoot first song kinna sonna teaser out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (15:24 IST)

'फोन भूत' के पहले गाने 'किन्ना सोना' का टीजर आया सामने, इस दिन होगा रिलीज

'फोन भूत' के पहले गाने 'किन्ना सोना' का टीजर आया सामने, इस दिन होगा रिलीज | katrina kaif film phone bhoot first song kinna sonna teaser out
कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह इस साल रिलीज होने वाली बेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म में से एक हो सकती है। 

 
वहीं अब मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने किन्ना सोना का टीजर जारी कर दिया है, जो दर्शकों के बीच उत्साह के स्तर को एक पायदान ऊपर ले जाता है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान विशेष रूप से मीडिया और कुछ प्रशंसकों को एक सरप्राइज के रूप में यह पेप्पी ट्रैक दिखाया गया था।
 
तनिष्क बागची द्वारा रचित और लिखा गया और ज़हरा और तनिष्क द्वारा गाया गया, यह गीत एक महल की पृष्ठभूमि पर शूट किया गया है, जिसमें कैटरीना अपने को-स्टार्स ईशान और सिद्धांत के साथ स्मोकी हॉट अवतार में हैं। आकर्षक गीत और कैटरीना का हॉट ऑन-स्क्रीन अवतार उनकी शादी के बाद निश्चित रूप से दर्शकों और उनके प्रशंसकों द्वारा पसंद किया जाएगा।
 
यह गाना कल यानि 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। फोन भूत’ के जरिए कैटरीना कैफ पहली बार ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। इस फिल्म के रिलीज को लेकर फिल्म से जुड़े सभी कलाकार काफी उत्साहित हैं। 
 
गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित और रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ द्वारा लिखित, फोन भूत एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है, जिसके हेड रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं। यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'केजीएफ 2' के बाद हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार 'कांतारा', शुरू हुई एडवांस बुकिंग