सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut seeks rs 2 crore from bmc for damaging her bungalow
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (16:11 IST)

कंगना रनौट ने बीएमसी को भेजा नोटिस, मांगा 2 करोड़ का मुआवजा

Kangana Ranaut
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट के दफ्तर को बीएमसी ने अवैध निर्माण बताकर तोड़ दिया था। जिसके बाद शिवसेना और कंगना में लगातार जुबानी जंग चल रही है। अब कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका लगाकार बीएमसी की तरफ से 9 सितंबर को ऑफिस में की गई तोड़फोड़ को लेकर 2 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है।

 
कंगना ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ यह कार्रवाई महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना नेता के खिलाफ बोलने के चलते की गई है। यही पार्टी नगर पालिका को देख रही है, लिहाजा इसने तोड़फोड़ के अधिकार का गलत इस्तेमाल किया है। 
 
कोर्ट में दी अर्ज़ी में कंगना ने दलील दी है कि उन्होंने अपना ऑफिस बनाने के लिए बकायदा बीएमसी से परमिशन ली थी। 2018 में इजाजत मिलने के बाद उन्होंने ऑफिस में बदलाव किए थे। लेकिन बीएमसी ने कुछ दिन पहले उनके ऑफिस को अवैध निर्माण कहकर गिरा दिया। इस गैर कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें मुआवजे के तौर पर दो करोड़ बीएमसी की तरफ से दिए जाएं।
 
बता दें कि सुशांत सिंह मौत केस में जांच को लेकर मुंबई पुलिस पुलिस की आलोचना करने के बाद से कंगना महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर है। उन्होंने मुंबई को पाकिस्तान से कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान से तुलना की थी, जिसके बाद राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था। 
 
गौरतलब है कि 9 सितंबर को बीएमसी की तरफ से तोड़फोड़ शुरू करने के कुछ घंटे बाद बॉम्बे होईकोर्ट ने कथित अवैध निर्माणाधीन पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने तोड़फोड़ के खिलाफ अंतरिम राहत को लेकर कंगना की तरफ से दायर याचिका पर भी बीएमसी से जवाब मांगा।
 
ये भी पढ़ें
कंगना का जया पर पलटवार, कहा- हीरो के साथ सोने के बाद मिलता 2 मिनट का रोल, ऐसी थाली दी इंडस्ट्री ने...