मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangana slams Jaya Bachchan over Thali remark, says they offered me 2 mins roles, that too after sleeping with hero
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (16:14 IST)

कंगना का जया पर पलटवार, कहा- हीरो के साथ सोने के बाद मिलता 2 मिनट का रोल, ऐसी थाली दी इंडस्ट्री ने...

कंगना का जया पर पलटवार, कहा- हीरो के साथ सोने के बाद मिलता 2 मिनट का रोल, ऐसी थाली दी इंडस्ट्री ने... - Kangana slams Jaya Bachchan over Thali remark, says they offered me 2 mins roles, that too after sleeping with hero
बीते दिनों जया बच्चन ने संसद में कंगना रनौत और रवि किशन पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग बॉलीवुड हस्तियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और वह जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। जया के इस बयान पर कंगना लगातार अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे रही हैं। अब, एक्ट्रेस ने जया बच्चन को आड़े हाथों लिया और पूछा है कि आखिर जया बच्चन और उनकी इंडस्ट्री ने कौन-सी थाली दी है?

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी, जिसमें दो मिनट के रोल में आइटम नंबर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था, वो भी हीरो के साथ सोने के बाद। मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया, देश भक्ति, नारीप्रधान फिल्मों से थाली सजाई, यह मेरी अपनी थाली है, जया जी आपकी नहीं।’



इससे पहले कंगना ने ट्वीट कर कहा था- ‘जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्‍वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता। क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।’

ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने फैंस को दी खुशखबरी, इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'लक्ष्मी बॉम्ब'