गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt flies to dubai with wife maanayata dutt
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (16:18 IST)

कैंसर के इलाज के बीच संजय दत्त दुबई हुए रवाना, पत्नी मान्यता भी साथ

कैंसर के इलाज के बीच संजय दत्त दुबई हुए रवाना, पत्नी मान्यता भी साथ - sanjay dutt flies to dubai with wife maanayata dutt
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों लंग कैंसर से जंग लड रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पहली कीमोथैरेपी करवाई थी। अब खबर आ रही है कि वह पत्नी मान्यता के साथ दुबई के लिए रवाना हो गए हैं। मान्यता ने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की खबर संजय दत्त के फैन्स को दी है।

 
मान्यता और संजय दत्त तस्वीर में काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। संजय ने क्लीव शेव लुक लिया हुआ है और कैप्शन में लिखा है इनरूट लाइफ। अब तक संजय दत्त मुंबई में ही ट्रीटमेंट और डायग्नोसिस ले रहे थे और अब वह आगे के इलाज के लिए दुबई जा रहे हैं।

 
बताया जा रहा है कि संजय दत्त एक हफ्ते या फिर 10 दिन में मुंबई वापस लौट सकते हैं। भले ही संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। वह इलाज के साथ-साथ अपनी नई फिल्म शमशेरा की शूटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं। 
 
बता दें कि लॉकडाउन का पूरा समय मान्यता ने अपने बच्चों शाहरान और इकरा के साथ दुबई में ही बिताया। अपने पति की सेहत खराब होने की बात सुनकर मान्यता बच्चों को दुबई में ही छोड़ मुंबई आ गई थीं। संजय दत्त की कीमोथेरेपी के नतीजे सकारात्मक होने की बात कही जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
साउथ की इस हिट फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी उर्वशी रौटेला, शुरू की डबिंग