शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. After Judwaa 2, Varun Dhawan, Sajid Nadiadwala to team up together for film Sanki
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (18:11 IST)

‘जुड़वां 2’ के बाद साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में नजर आएंगे वरुण धवन, एक्शन से होगी भरपूर

‘जुड़वां 2’ के बाद साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में नजर आएंगे वरुण धवन, एक्शन से होगी भरपूर - After Judwaa 2, Varun Dhawan, Sajid Nadiadwala to team up together for film Sanki
वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। बताया जाता है कि वरुण की यह फिल्म जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म में वरुण के साथ सारा अली खान की जोड़ी नजर आएगी। अब एक्टर से जुड़ा एक ताजा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें तो वरुण जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं।

सूत्रों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में लिखा गया है कि साजिद और वरुण ने ‘जुड़वां 2’ में साथ काम किया था, जो कि वरुण की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो फिल्म रही। अब तीन साल के बाद दोनों ने एक बार फिर साथ काम करने का फैसला किया है। यह एक मसाला एक्शन फिल्म है, जिसके लिए वरुण पहले से ही मशहूर हैं। इस फिल्म का टाइटल ‘सनकी’ है।

Also Read:वरुण और सारा की फिल्म कुली नं 1 भी ओटीटी पर! 

रिपोर्ट के मुताबिक, रजत अरोड़ा फिल्म की स्क्रिप्ट लिख ​​रहे हैं। जब फिल्म लॉक हो रही थी, तो साजिद ने वरुण को यह ऑफर की थी और उन्हें यह फिल्म पसंद आई। डील साइन हो चुके हैं और फिल्म की शूटिंग शुरू होने के दो महीने पहले वरुण इसके लिए तैयारियां शुरू कर देंगे।