मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi rautela started dubbing for thiruttu payale 2 hindi remake
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (16:18 IST)

साउथ की इस हिट फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी उर्वशी रौटेला, शुरू की डबिंग

साउथ की इस हिट फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी उर्वशी रौटेला, शुरू की डबिंग - urvashi rautela started dubbing for thiruttu payale 2 hindi remake
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला जल्द ही साउथ की हिट फिल्म 'थिरुट्टू पेले' के हिन्दी रीमेक में नजर आने वाली हैं। फिल्म थिरुट्टू पेले का निर्देशन सुसी गणेशन ने किया था। फिल्म में बॉबी सिम्हा, प्रसन्ना और अमला पॉल मुख्य भूमिकाओं में थे।

 
इसके हिन्दी रीमेक की शूटिंग अभी तक वाराणसी और लखनऊ में बड़े पैमाने पर की जा चुकी है। इस फिल्म में उर्वशी, अभिनेता विनीत कुमार सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। उर्वशी रौटेला ने इस हिट फिल्म के लिए अपनी हिन्दी रीमेक के लिए डबिंग शुरू कर दी है। 
 
इस फिल्म में उर्वशी ग्लैमर और देसी किरदार दोनों में ही नजर आएंगी। उर्वशी रौटेला ने हाल ही में हैदराबाद में 'ब्लैक रोज' के लिए अपनी शूटिंग पूरी की है जिसे संपत नंदी द्वारा निर्देशित किया गया है। 
 
उर्वशी रौटेला ने इससे पहले कन्नड़ फिल्म में भी काम किया है, जिसका शीर्षक श्री एयरवटा है। उन्हें आखिरी बार एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में देखा गया था जिसका नाम वर्जिन भानुप्रिया था। इसमें गौतम गुलाटी और अर्चना पूरन सिंह ने भी उनके साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।