• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut react on tunisha sharma death case
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (11:08 IST)

तुनिशा शर्मा की मौत को कंगना रनौट ने बताया हत्या, बोलीं- बिना मुकदमा चलाए मौत की सजा हो...

तुनिशा शर्मा की मौत को कंगना रनौट ने बताया हत्या, बोलीं- बिना मुकदमा चलाए मौत की सजा हो... | kangana ranaut react on tunisha sharma death case
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने एक्ट्रेस के एक्स-बॉयफ्रेंड को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं अब बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट ने तुनिशा शर्मा की मौत को लेकर अपने विचार साझा किए हैं।

 
कंगना रनौट ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट शेयर करते हुए तुनिशा की मौत को हत्या बताया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से महिलाओं की सुरक्षा कड़ा कानून बनाने की अपील की है। कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, एक महिला प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक कि परिवार वालों को खोने से लेकर हर चीज का सामना कर सकती है।
 
कंगना ने लिखा, लेकिन वह यह कभी इस बात का सामना नहीं कर सकती कि उसकी लव स्योरी में प्यार नहीं था। बल्कि प्यार के नाम पर सिर्फ उसका शोषण हो रहा था। उसका प्यार बस शारीरिक और भावनात्मक रूप से उपयोग और दुरुपयोग करने के लिए था।
 
एक्ट्रेस ने लिखा, वह अपनी धारणा पर भरोसा नहीं कर सकती थी, अगर वह अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला करती है तो ऐसी स्थिति में किसी के जीने या उसकी मौत से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन यह धारणा अकेली तुनिशा की नहीं थी। उसने यह अकेले नहीं किया है। यह एक हत्या है। 
 
एक अन्य पोस्ट में कंगना ने लिखा, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करती हूं कि जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए उठे थे, जैसे राम ने सीता के लिए एक स्टैंड लिया था, हम भी बहुविवाह के खिलाफ मजबूत कानून बनाने की उम्मीद करते हैं। महिलाओं के खिलाफ एसिड हमले और उन्हें कई टुकड़ों में काट देने जैसे अपराधों में बिना मुकदमा चलाए तत्काल मौत की सजा होनी चाहिए।
 
बता दें कि तुनिशा शर्मा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगा ली थी। शीजान खान पुलिस पूछताछ में हर बार अपना बयान बदल रहा है। बताया जा रहा है कि शीजान से ब्रेकअप के बाद से तुनीशा डिप्रेशन में थीं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रिया कुमारी हत्याकांड में आया नया मोड़, पुलिस ने एक्ट्रेस के पति को किया गिरफ्तार