मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut manikarnika controversy before release
Written By

रिलीज से पहले ही विवादों में मणिकर्णिका, एक्टर ने लगाया फीस नहीं मिलने का आरोप

रिलीज से पहले ही विवादों में मणिकर्णिका, एक्टर ने लगाया फीस नहीं मिलने का आरोप - kangana ranaut manikarnika controversy before release
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। लेकिन यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में उलझती नजर आ रही है। फिल्म में अंग्रेज अफसर का किरदार निभाने वाले एक्टर एंडी वॉच इच ने फिल्म मेकर्स पर उनकी फीस नहीं देने का आरोप लगाया है।
 
वॉच ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज के बाद एक पोस्ट लिखा। उन्होंने एक ट्वीट करके लिखा, आज मणिकर्णिका का ट्रेलर रिलीज किया गया। मुझे अब भी प्रोडक्शन हाउस से अपने काम के लिए पूरा पैसा नहीं दिया गया है। हालांकि थोड़ी देर बाद ही एंडी ने ये ट्वीट डिलीट भी कर दिया। 
 
18 दिसंबर को ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर में मणिकर्णिका के झांसी की रानी बनने की पूरी कहानी की झलक नजर आती है। फिल्म का प्रोडक्शन जी स्टूडियोज ने कमल जैन और निशांत जैन के साथ मिलकर किया हैं। इस पीरियड ड्रामा फिल्म के काफी हिस्से का डायरेक्शन कंगना रनौत ने किया है।
 
कंगना के अलावा फिल्म में अंकिता लोखंडे झलकारी देवी के किरदार में नजर आएंगी हैं। वहीं डैनी भी अहम किरदार में हैं। एंडी वॉच इच अंग्रेज अफसर के किरदार में हैं। कंगना ने फिल्म में वैसी ही तलवार और कैपलॉक पिस्टल का इस्तेमाल किया है जैसा वास्तव में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई करती थीं।
ये भी पढ़ें
बंद होने वाला है सीरियल 'ये है मोहब्बतें', जानिए दिव्यांका त्रिपाठी ने क्या दिया जवाब