गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana started shooting for panga
Written By

कंगना ने किया 'पंगा' शुरू, डायरेक्टर ने की घोषणा

कंगना ने किया 'पंगा' शुरू, डायरेक्टर ने की घोषणा - kangana started shooting for panga
कंगना रनौट लगातार फिल्मों में लगी हुई हैं। वे फिल्म इंडस्ट्री में ग्लैमर के लिए नहीं, फिल्मों के लिए ही बनी हुई हैं। उन्होंने फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग खत्म कर अपनी दूसरी फिल्म शुरू कर दी है। यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि 'पंगा' है। 
 
डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' की चर्चा लंबे समय से जारी थी। फिल्म की अनाउंसमेंट भी बेहतरीन तरीके से हुई थी जिसमें फिल्म के नाम के साथ फिल्म की कास्ट भी सामने आ गई। इसमें फिल्म की कास्ट ने अपने परिवार की चर्चा करते हुए बताया था कि कैसे एक परिवार उनकी सक्सेस के लिए ज़रुरी था। 
 
अश्विनी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें फिल्म का क्लैपबोर्ड दिखाई दे रहा है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि सीधे रास्ते में सपनों की ओर पंगा। 

 
फिल्म पंगा एक स्पोर्ट्स फिल्म होगी जिसमें खिलाड़ियों के जीवन के बारे में बताया जाएगा। साथ ही यह भी कि परिवार ने उनकी मदद कैसे  की। यह काफी दिलचस्प होने वाली है। पहला कारण इसकी कास्ट। कास्ट के तौर पर इसमें कंगना रनौट, रिचा चड्ढा, नीना गुप्ता, पंकज  त्रिपाठी और जस्सी गिल जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। 
 
दूसरा कारण है डायरेक्टर। अश्विनी अय्यर तिवारी ने 'बरेली की बर्फी' और 'नील बटे  सन्नाटा' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। 
 
फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग भोपाल में होगी। जल्द ही फिल्म के बारे में बाकी जानकारी मिलेगी। फिल्म के लिए सभी एक्साइटेड  हैं।