शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. koffee with karan varun dhawan confirms dating natasha dalal
Written By

वरुण धवन कर रहे हैं अपनी स्कूल फ्रेंड को डेट, जल्द करेंगे शादी

वरुण धवन कर रहे हैं अपनी स्कूल फ्रेंड को डेट, जल्द करेंगे शादी - koffee with karan varun dhawan confirms dating natasha dalal
टीवी के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण में कैटरीना कैफ के साथ पहुंचे वरुण धवन ने अपनी स्कूल फ्रेंड नताशा दलाल के संग रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी। 
 
शो में वरुण ने नताशा के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। वरुण ने कहा कि मैं नताशा को डेट कर रहा हूं। हम कपल हैं। मैं उससे शादी करने की प्लानिंग कर रहा हूं। 
 
करण ने वरुण पर एक और सवाल दागते हुए पूछा कि तुम दोनों शादी कब रहे हो क्योंकि यह मेरे लिए बहुत इमोशन मोमेंट होगा। मुझे लगेगा जैसे मैं अपना बेटा खो रहा हूं, उस दिन मैं 'कभी खुशी कभी गम' का थीम सॉन्ग 'मेरी सांसों में तू है समाया' गाऊंगा। 
 
वरुण और नताशा कभी लंच तो कभी डिनर डेट्स पर अक्सर साथ नज़र आते रहते हैं। नताशा को वरुण का परिवार भी काफी पसंद करता है। नताशा को वरुण के पारिवारिक फंक्शन में हर बार देखा जाता है। 
ये भी पढ़ें
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा चौथा दिन?