• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, David Dhawan, Number one series
Written By

धमाल मचाने वाली नंबर 1 फिल्मों में काम करेंगे वरुण धवन

वरुण धवन
वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने नब्बे के दशक में 'नंबर 1' सीरिज वाली फिल्में बनाई थीं। हीरो नं.1, कुली नं 1, बीवी नं 1 जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इनमें से ज्यादातर फिल्मों में गोविंदा नजर आए थे जो डेविड के प्रिय हीरो थे। 
 
खबर है कि डेविड इस सीरिज की फिल्मों के रीमेक अपने बेटे वरुण के साथ बनाना चाहते हैं। कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट पर उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है। डेविड ने कुछ महीने पहले वरुण को लेकर 'जुड़वा' का रीमेक 'जुड़वा 2' नाम से बनाया था जो सुपरहिट रहा था। 
 
इस फिल्म की कामयाबी के बाद डेविड का आत्मविश्वास लौट आया है और वे एक बार फिर वे अपने काम में तेजी लाना चाहते हैं। उनका बेटा भी अब बड़ा सितारा बन गया है। उसकी अब तक रिलीज हुई सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल की है। 

 
वरुण के अभिनय में गोविंदा की झलक महसूस की जा सकती है। डेविड ने नंबर 1 सीरिज के जरिये दर्शकों को खूब हंसाया था। वरुण भी कॉमेडी में माहिर है। उम्मीद है कि पिता-पुत्र की यह जोड़ी खूब धमाल मचाएगी। 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन ने साइन की एक और फिल्म, लव रंजन के साथ तीसरी फिल्म