• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kapil Sharma
Written By

कपिल शर्मा ने कृष्णा और भारती से मिलाए हाथ, शुरू होने वाला है नया शो

कपिल शर्मा ने कृष्णा और भारती से मिलाए हाथ, शुरू होने वाला है नया शो | Kapil Sharma | Krishna Abhishek | Bharti Singh
सफलता को संभालना कॉमेडियन कपिल शर्मा को संभालना नहीं आया और इस समय वे बेकार बैठे हुए हैं। साथियों से झगड़ा, बदतमीजी जैसे कई किस्से उनके बारे में सुनने को मिले। सफलता उनके सिर चढ़ गई थी और फिल्म स्टार्स को इंतजार कराने जैसी बातें सामने आने लगी। 
 
लगता है कि गलतियों से सबक कपिल ने सीख लिया है और वे जल्दी ही नई शुरुआत करना चाहते हैं। पहले बढ़े हुए वजन को कम करना लक्ष्य है और इसके बाद वे नया शो शुरू करने के मूड में हैं जिसकी प्लानिंग शुरू हो गई है। 
कपिल ने इस बार अपने कॉम्पिटिटर कृष्णा अभिषेक से हाथ मिलाया है। सूत्रों के अनुसार इन दोनों के साथ भारती सिंह भी शामिल हो गई हैं। तीनों मिल कर नया शो शुरू करेंगे। खास बात यह होगी कि कपिल इस शो को लीड नहीं करेंगे बल्कि तीनो हास्य कलाकारों को बराबर स्क्रीन टाइम मिलेगा। इसक पहले तीनों ने कॉमेडी सर्कस में साथ काम किया था। 
 
कपिल जब बेहद लोकप्रिय हो गए थे तब कृष्णा से भी उनके संबंध बिगड़ गए थे। दोनों ने एक-दूसरे के बारे में भला-बुरा भी कहा था। 
ये भी पढ़ें
धमाल मचाने वाली नंबर 1 फिल्मों में काम करेंगे वरुण धवन