मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, De De Pyaar De, Luv Ranjan
Written By

अजय देवगन ने साइन की एक और फिल्म, लव रंजन के साथ तीसरी फिल्म

अजय देवगन ने साइन की एक और फिल्म, लव रंजन के साथ तीसरी फिल्म - Ajay Devgn, De De Pyaar De, Luv Ranjan
प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी सफल फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्माता-निर्देशक लव रंजन के साथ अजय देवगन की इन दिनों बेहतरीन ट्यूनिंग है। लव के साथ अजय एक-दो नहीं बल्कि तीन फिल्म करने जा रहे हैं। 
 
दे दे प्यार दे 
लव की पहली फिल्म 'दे दे प्यार दे' शुरू हो चुकी है। इसमें अजय के साथ रकुल प्रीत सिंह और तब्बू है। यह एक शहरी कपल की कहानी है और अजय ने इस तरह की फिल्म पहले कभी भी नहीं की है। 
 
अजय-रणबीर 
अजय देवगन और रणबीर कपूर को लेकर लव रंजन एक फिल्म बनाने वाले हैं जिसका निर्देशन वे खुद करेंगे। यह रोम-कॉम फिल्म होगी।
 
हंसल मेहता वाली तीसरी फिल्म 
अब लव रंजन के लिए अजय ने तीसरी फिल्म भी साइन कर ली है। इसे शाहिद, सिमरन, अलीगढ़ जैसी फिल्म निर्देशित करने वाले हंसल मेहता बनाएंगे। यह एक हल्की-फुल्की फिल्म होगी और हंसल पहली बार इस तरह की फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसकी शूटिंग वर्ष के आखिरी में शुरू होने की उम्मीद है। 
 
इन फिल्मों के अलावा अजय देवगन टोटल धमाल, तानाजी, सन ऑफ सरदार सीरिज की अगली फिल्म जैसे कुछ और प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त हैं। अजय ने अपने काम की स्पीड बढ़ा दी है। 
ये भी पढ़ें
ऑफिस में कर्मचारियों की बातचीत