गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mouni Roy, Gold, Naagin
Written By

बेकाबू भीड़ ने मौनी रॉय को घेरा, इस एक्टर ने बचाया

मौनी रॉय
फैंस कई बार बेकाबू हो जाते हैं और ऐसे समय कलाकारों की हालत खराब हो जाती है। कुछ ऐसे ही हालात से गुजरी मौनी रॉय जिनकी पहली ही फिल्म 'गोल्ड' ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। पहले से ही लोकप्रियता के लहर पर सवार मौनी की लोकप्रियता इस फिल्म के बाद और बढ़ गई। 
 
हाल ही में मौनी एक थिएटर में गईं। वहां से निकलने के दौरान मौनी को लोगों ने पहचान लिया। मौनी को घेर कर सेल्फी लेने की जिद करने लगे। सिक्योरिटी के लिए कोई भी नहीं था। 
 
 
मौनी घबरा गईं और उन्हें कुछ भी सूझ नहीं पड़ रहा था। मौनी की एक दोस्त ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ के सामने सब बेकार। टीवी एक्टर आमिर अली ने मौनी को इस हाल में देखा तो वे फौरन मौनी के पास गए। 
 
मौनी का हाथ पकड़ कर उन्होंने भीड़ से अलग निकाला और कार तक ले गए। मौनी ने आखिरकार राहत की सांस ली। वे घबराई हुईं नजर आ रही थीं। 
ये भी पढ़ें
'लगान' वाली ग्रेसी सिंह की इस्कॉन में मनमोहक प्रस्तुति (फोटो)