शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ameesh Patel
Written By

अमीषा पटेल के हॉट फोटो देख कहा आंटी अब बस करो

अमीषा पटेल के हॉट फोटो देख कहा आंटी अब बस करो | Ameesh Patel | Hot Photos | Stunning pictures
शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन, अमीषा पटेल जैसी एक्ट्रेसेस 40 पार होने के बाद भी अपनी खूबसूरती और फिगर को मैंटेन किए हुए है जिसे देख कई लोग तारीफ भी करते हैं तो प्रेरणा भी लेते हैं। दूसरी ओर कई लोग इनके हॉट फोटो देख भड़क जाते हैं और निगेटिव कमेंट्स करते हैं। 
 
कुछ ऐसे ही हालात से गुजरना पड़ रहा है अमीषा पटेल को जो फिल्मों से ज्यादा इन दिनों सोशल मीडिया पर नजर आती हैं। यही कारण है उनके फॉलोअर्स अमीषा की कमी महसूस नहीं करते क्योंकि अपने बिंदास फोटोज़ के जरिये वे उन्हें बांध कर रखती हैं। 
 
इस महीने की शुरुआत में अमीषा ने स्मोकिंग हॉट फोटोशूट फोटोग्राफर सुबी सैम्युअल से करवाया। इस शूट के कुछ फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए जो उनके फैंस को खूब पसंद आए, लेकिन वे ट्रोल भी हुईं। कई निगेटिव कमेंट्स उन्हें मिले।
 
अमीषा को कहा गया कि उम्र का ध्यान रखो। उम्र के मुताबिक काम करो। एक ने तो लिख दिया कि आंटी अब बस करो। आपके इन फोटो के बारे में क्या विचार है? पहले फोटो देखिए, फिर बताइए।
 
ये भी पढ़ें
सोलह फ्लॉप फिल्म देने के बावजूद अक्षय कुमार अपनी इस सोच से आगे बढ़े