सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kabir khan direct to hrithik roshan film super 30
Written By

रितिक की सुपर 30 को अब डायरेक्ट करेंगे कबीर खान!

रितिक की सुपर 30 को अब डायरेक्ट करेंगे कबीर खान! - kabir khan direct to hrithik roshan film super 30
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की अपकमिंग फिल्म सुपर 30 एक बार फिर चर्चा में हैं। फिल्म के डारयरेक्टर विकास बहल पर यौन शौषण के आरोप लगने के बाद उन्हे इस प्रोजेक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। तब से सुपर 30 पर संकट के बादल छाएं हुए थे।
 
फिल्म के प्रॉडक्शन के आखिरी चरणों को पूरा करने के लिए टीम को नए चेहरे की तलाश थी। अब लगता है कि सुपर 30 की परेशानियां दूर हो रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अब इस फिल्म आखिरी बचे कामों को कबीर खान डायरेक्ट करने वाले है। हालांकि इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया हैं। 
 
कबीर खान एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और टयूबलाइट जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म सुपर 30 अगले साल जनवरी में रिलीज होनी है।
 
रितिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30' पटना के मैथ्स टीचर आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है जो आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग देते हैं। 
ये भी पढ़ें
मनीषा कोईराला ने शेयर किया अपनी किताब का कवर पेज, बयां किया कैंसर दर्द