शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hrithik roshan will make krish 4
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 नवंबर 2018 (17:10 IST)

एक बार फिर सुपरहीरो के रोल में नजर आएंगे रितिक रोशन!

एक बार फिर सुपरहीरो के रोल में नजर आएंगे रितिक रोशन! - hrithik roshan will make krish 4
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने अपनी सुपरहिट फिल्म सीरीज कृष 4 को लेकर एक बडा ऐलान किया है। रितिक ने हाल ही में कृष 3 के 5 साल पूरे होने के मौके पर एक वीडियो पोस्ट किया है। 
 
रितिक रोशन की 'कृष' फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपरहीरो सीरीज है, और इसके हर पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है। जिसकी फ्रेंचाइजी ने ऋतिक को एक अलग पहचान दी है। वहीं अपनी इन फिल्मों के वजह से वह बच्चों में भी खासा हिट हुए थे। 
 
रितिक ने वीडियो में कृष 3 के पांच साल पूरे होने पर फिल्म से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है और थ्रोबैक वीडियो भी डाला है। साथ ही उन्होनें एक लंबी पोस्ट लिखकर फिल्म के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। 
 
रितिक ने लिखा कि क्या अपने कभी उस दूरी को देखकर डर महसूस किया है, जहां आप है और जहां आपको पहुंचना है? कृष मेरे लिए कई मायनों में इस दूरी को कम करने के लिए संघर्ष, प्रेरणा और एक प्रयास की तरह रही है। लेकिन हमने डर पर जीत पाकर आगे बढ़ने का फैसला किया और टीम वर्क रंग लाया। आज हम कृष 4 तक पहुंचने की दूरी को कम करने के कगार पर हैं। मुझे आज भी वैसा ही डर महसूस हो रहा है जैसा कुछ साल पहले हुआ था। इसलिए मुझे लग रहा है कि हम सही ट्रैक पर हैं।
 
रितिक के इस पोस्ट से उनके फैंस काफी खुश है क्योंकि उनका चहेता सुपरस्टार एक बार फिर पर्दे पर हैरतअंगेज कारनामें करता नजर आने वाला हैं। रितिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म सुपर 30 को लेकर व्‍यस्‍त चल रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।