बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rakhi sawant injured due to lady wrestler
Written By

राखी सावंत को महंगा पड़ा महिला रेसलर से पंगा, पहुंचीं अस्पताल

Rakhi Sawant
हमेशा विवादों में रहने वाली अभिनेत्री राखी सावंत को पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित सीडब्लयूई रेसलिंग प्रोग्राम में एक विदेशी महिला रेसलर को चैलेंज देना भारी पड़ गया। महिला रेसलर रोबेल ने राखी को कंधे पर उठाकर जोर से नीचे पटक दिया, जिससे वह चोटिल हो गईं।
 
दरअसल, रोबेले ने फाइट जीतने के बाद ओपन चैलेंज देते हुए कहा कि यदि किसी भी भारतीय महिला में दम है, तो आकर मुकाबला करे। रोबेल का यह चैलेंज स्वीकारते हुए राखी रिंग में पहुंच गईं। राखी ने रेसलर को चैलेंज देते हुए कहा कि यदि उनमें दम है तो उनके जैसा डांस करके दिखाए। 
 
चैलेंज के मुताबिक रोबेल ने एक गाने पर राखी के साथ डांस किया, लेकिन जैसे ही गाना खत्म हुआ रोबेल ने राखी को कंधे पर उठाकर जोर से नीचे फेंक दिया। जिससे राखी की कमर में चोट आ गई। जब रेफरी ने राखी को उठने को कहा तो वह उठ न सकी। रेफरी ने आयोजकों को इसकी जानकारी दी और आनन-फानन में राखी को कंधे के सहारे रिंग से बाहर लाया गया और अस्पताल पहुंचाया। 
 
अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग खिलाड़ी द ग्रेट खली ने बताया कि जोर से नीचे गिरने से राखी सावंत की कमर में चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से उसे चलने में दिक्कत हो रही है। डॉक्टरों ने रेस्ट की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें
वरुण धवन कर रहे हैं अपनी स्कूल फ्रेंड को डेट, जल्द करेंगे शादी