• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut looking gorgeous at her brother wedding photo viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (13:38 IST)

भाई की शादी में जमकर एंजॉय कर रहीं कंगना रनौट, खूबसूरत तस्वीरें वायरल

भाई की शादी में जमकर एंजॉय कर रहीं कंगना रनौट, खूबसूरत तस्वीरें वायरल - kangana ranaut looking gorgeous at her brother wedding photo viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनो उदयपुर में हैं। वहां वे अपने भाई की शादी एंजॉय कर रही हैं। कंगना अपने भाई की शादी की हर अपडेट अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। गुरुवार सुबह कंगना ने भाई अक्षय ने रितु सांगवान के साथ सात फेरे लिए।

कंगना ने कई तस्वीरें पोस्ट की है। भाई की शादी में कंगना बिल्कुल क्वीन के अंदाज में तैयार हुईं। भाई की शादी के लिए कंगना ने सब्यसाची का लहंगा पहना। पर्पल और ब्लू कलर के भारी लहंगे के साथ उन्होंने खूबसूरत गहने पहने और बालों में ढेर साल लाल गुलाब लगाया। मांग टिका, हैवी ईयर रिंग्स और गले में चोकर पहनी कंगना गजब की खूबसूरत नजर आईं। 
 
कंगना ने अपनी नई नवेली भाभी का घर में स्वागत भी किया। कंगना ने दुल्हन का परिवार में स्वागत करते हुए लिखा, 'परिवार में तुम्हारा स्वागत है ऋतु।'
 


कंगना भाई की शादी के हर फंक्शन को खूब एंजॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर लगाता वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रही हैं। कंगना रनौत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बहन रंगोली चंदेल के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। 
 
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही 'तेजस' में एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा वह जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में भी नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने अमृतसर पहुंचे कपिल शर्मा, साथ में पराठों का मजा लेते आए नजर