शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suhana khan wishes brother aryan khan on his birthday
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (12:15 IST)

आर्यन खान को बहन सुहाना ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की खूबसूरत तस्वीर

Aryan Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान 12 नवंबर को अपना 23वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आर्यन को सोशल मीडिया पर तमाम फैंस बधाई दे रहे हैं। आर्यन की बहन सुहाना खान ने भी भाई को बेहद ही क्यूट अंदाज में बधाई दी है।

 
सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर आर्यन संग तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इस तस्वीर में भाई-बहन की बॉन्डिंग बेहद खास दिख रही है।
 
सुहाना ने अपने दुबई ट्रिप से भाई के साथ तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुहाना सफेद पैंट के साथ एक क्रॉप टॉप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। जबकि आर्यन खान सफेद टी-शर्ट और जैकेट में नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा, 'मेरी बेस्टी को जन्मदिन मुबारक हो, jk eww xxx'
 
बता दे कि दोनों की ये तस्वीर शाहरुख के जन्मदिन की है। जब किंग खान ने अपना 55वां जन्मदिन मनाया था। इस दौरान करण जौहर और मनीष मल्होत्रा भी उनके साथ थे। इस दौरान सुहाना का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला था।
 
शाहरुख खान के तीनों बच्चे किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया पर तीनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। बॉलीवुड में सुहाना की एंट्री को लेकर भी काफी बातें होती रही हैं हालांकि अभी तक कुछ फाइनल नहीं हो पाया है।
 
ये भी पढ़ें
मिथुन चक्रवर्ती ने बहू मदालसा के लिए अनुपमा के सेट पर पहुंचाया स्वादिष्ट भोजन