शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. balika vadhu fame avika gor is dating roadies fame milind chandwani shares photo
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (12:01 IST)

बालिका वधू फेम अविका गौर ने किया अपने प्यार का इजहार, इस शख्स को कर रहीं डेट

बालिका वधू फेम अविका गौर ने किया अपने प्यार का इजहार, इस शख्स को कर रहीं डेट - balika vadhu fame avika gor is dating roadies fame milind chandwani shares photo
टीवी शो बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई अविका गौर बीते दिनों अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेान की जवह से सुर्खियों में थीं। वहीं अब एक्ट्रेस ने दुनिया के सामने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अविका एक्ट्रेस बताया कि वो अब सिंगल नहीं है।

 
अविका गौर रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं। इस बात की जानकारी खुद अविका ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से दी है। उन्होंने मिलिंद चंदवानी के साथ कई तस्‍वीरें शेयर की हैं जिसमें दोनों की खूबसूरत केमेस्ट्री नजर आ रही है।
अविका ने दो तस्‍वीरों के साथ एक लंबा पोस्‍ट लिखकर दिल की बात जाहिर की है। एक तस्‍वीर में वह मिलिंद का हाथ थामे समंदर की लहरों पर चलते हुए नजर आ रही हैं तो दूसरी तस्‍वीर में वह मिलिंद की बाहों में हैं।
 
उन्‍होंने लिखा- मेरी दुआ कुबूल हुई। मुझे मेरी जिंदगी का प्‍यार मिल गया। वो मेरा है और मैं उसकी हूं हमेशा के लिए। दिल की गहराई से कह रही हूं कि मैं तुम्‍हें बहुत प्‍यार करती हूं। मुझे पूरा करने के लिए शुक्रिया। इस पोस्ट में अविका ने ये भी कहां हैं कि फिलहाल वो शादी नहीं कर रही हैं। वो बस, 'इजहार-ए-मोहब्बत' कर रही हैं।
 
मिलिंद चंदवानी ने भी अविका की पोस्‍ट पर जवाब देते हुए लिखा हैं, अविका हमेशा उनके साथ खड़ी रही हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि कैसे अविका के प्यारे, विनम्र और हंसमुख स्वभाव ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया। मिलिंद लिखते हैं- अविका उनके NGO के काम में इतनी डूब गई कि वो भूल ही गई कि वह एक सेलिब्रिटी हैं।
 
अविका और मिलिंद की कहानी बेहद ही फ़िल्मी है। दोनों की मुलाकात NGO वर्कशॉप के साथ शुरू हुई। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आते चले गए। मिलिंद IT प्रोफेशनल है। इसके साथ ही वो NGO से जुड़े हुए हैं। मिलिंद के इस काम को देखते हुए उनके रोडीज में आने का मौका मिला। हालांकि वो शो नहीं जीत पाए थे।
 
ये भी पढ़ें
आर्यन खान को बहन सुहाना ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की खूबसूरत तस्वीर