शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma meets navjot singh sidhu in amritsar photo viral
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (14:18 IST)

नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने अमृतसर पहुंचे कपिल शर्मा, साथ में पराठों का मजा लेते आए नजर

नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने अमृतसर पहुंचे कपिल शर्मा, साथ में पराठों का मजा लेते आए नजर - kapil sharma meets navjot singh sidhu in amritsar photo viral
फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा एक जाना- पहचाना नाम है। उनका शो 'द कपिल शर्मा शो' टीवी के फेवरेट शोज में से एक है। शो में नवजोत सिंह सिद्धू के जाने के बाद से उनकी जगह एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने ले ली थी। अब कपिल और नवजोत सिंह की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 
हाल ही में कपिल शर्मा अपने पुराने को-स्टार नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने अमृतसर पहुंचे। जिसकी तस्वीरें कपिल ने इंस्टा पर शेयर की हैं। कपिल काफी दिनों बाद नवजोत सिंह सिद्धू से मिले। उन्होंने साथ में खूब एंजॉय भी किया।
 
इन तस्वीरों में कपिल नवजोत के घर पर लंच करते हुए नजर आ रहे हैं। कपिल ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'नवजोत सिंह सिद्धू पाजी से मिलना और लंबे समय बाद पराठे खाना... आपके प्यार और एक्स्ट्रा मील के लिए शुक्रिया पाजी।'
 
तस्वीरों में नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा को गले लगाए हुए भी नजर आ रहे हैं। वहीं नवजोत औऱ कपिल को साथ में फिर से देखकर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है। फैंस लगातार उनसे पूछ रहे है कि क्या अब अर्चना की जगह फिर से नवजोत आने वाले है।
 
बता दें कि पिछले साल पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादित बयान दिया था। उनके बयान पर यूजर्स ने उन्हें काफी ट्रोल और खूब खरी- खोटी सुनाई थी। जिसके बाद उन्हें द कपिल शर्मा शो से बाहर निकाल दिया गया था। वहीं, उनके जाने के बाद उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली थी।
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' ने 37 लाख व्यू के साथ तोड़ा सुशांत की फिल्म का रिकॉर्ड