गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut film tejas teaser will be released on gandhi jayanti
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (16:45 IST)

कंगना रनौट की 'तेजस' का टीजर इस खास मौके पर होगा रिलीज

कंगना रनौट की 'तेजस' का टीजर इस खास मौके पर होगा रिलीज | kangana ranaut film tejas teaser will be released on gandhi jayanti
Tejas Teaser Release Date: बौलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। हाल ही में उनकी साउथ फ्लिम 'चंद्रमुखी 2' रिलीज हुई है। अब कंगना की एक और फिल्म 'तेजस' भी रिलीज होने के लिए तैयार है। 'तेजस' साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है।
 
फिल्म 'तेजस' में कंगना रनौट एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं अब तेजस के टीजर की रिलीज डेट सभी सामने आ गई है। बताया जारहा है कि मेकर्स नेशनल हॉलिडे पर 'तेजस' का टीजर रिलीज करेंगे। 
 
'तेजस' 20 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है और कथित तौर पर निर्माता 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर इसका पहला टीज़र जारी करेंगे। प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, तेजस का पहला एसेट टीज़र 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगा।
 
सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित, 'तेजस' में कंगना रनौट मुख्य भूमिका में हैं। यह पहली हवाई एक्शन फिल्म है, जो वायु सेना अधिकारी तेजस गिल की कहानी बताएगी और कैसे हमारे वायु सेना के पायलट रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन का 81वां बर्थडे होगा बेहद खास, सदी के महानायक से जुड़ी यादगार वस्तुओं की होगी नीलामी