गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film khichdi 2 mission paanthukistan teaser out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (13:02 IST)

सीक्रेट मिशन पर निकला पारेख परिवार, 'खिचड़ी 2' का मजेदार टीजर रिलीज

सीक्रेट मिशन पर निकला पारेख परिवार, 'खिचड़ी 2' का मजेदार टीजर रिलीज | film khichdi 2 mission paanthukistan teaser out
Khichdi 2 Teaser: साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'खिचड़ी' ने दर्शकों का खूब हंसाया था। यह फिल्म अपनी ह्यूमर स्टाइल और दमदार कलाकारों की वजह से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुई थी। अब 13 साल बाद 'खिचड़ी 2' सभी को गुदगुदाने पर्दे पर लौट रही है।
 
मेकर्स ने हाल ही में 'खिचड़ी 2' का मजेदार टीजर रिलीज किया है। इस बार पारेख परिवार 5 करोड़ के बदले एक सीक्रेट मिशन पर पंथुकिस्तान जाने वाला है। टीजर की शुरुआत में हिमांशु कहते हैं, 'हर मिशन इम्पॉसिबल होता है। किसी को टाइगर पूरा करता है तो किसी को पठान।' 
 
इसके बाद आवाज आती है अब हमारे पास एक गुप्त मिशन के लिए 'महान' पारेख परिवार है। टीजर में पता चलता है कि हिमांशु गायब हो जाएगा। कीर्ति कुल्हारी भी खिचड़ी 2 में अपनी भूमिका दोहराएगी, जबकि प्रतीक गांधी एक विशेष उपस्थिति में दिखाई देंगे।
 
'खिचड़ी 2' में सुप्रिया पाठक, जमनादास मजीठिया, राजीव मेहता, आनंग देसाई, वंदना पाठक और कीर्ति कुल्हारी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म आतिश कपाड़िया द्वारा लिखित और निर्देशित है। 'खिचड़ी 2' दिवाली के मौके पर 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
विराट कोहली के घर फिर गूंजेगी किलकारी, दूसरी बार मां बनेंगी अनुष्का शर्मा!