गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss fame and politician archana gautam manhandled outside delhi congress office
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (11:17 IST)

'बिग बॉस' फेम अर्चना गौतम के साथ कांग्रेस दफ्तर के बाहर हुई मारपीट, वायरल हुआ वीडियो

'बिग बॉस' फेम अर्चना गौतम के साथ कांग्रेस दफ्तर के बाहर हुई मारपीट, वायरल हुआ वीडियो | bigg boss fame and politician archana gautam manhandled outside delhi congress office
Archana Gautam manhandled outside Cong office: 'बिग बॉस' फेम अर्चना गौतम को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ कांग्रेस दफ्तर के बाहर मारपीट की गई। एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी करते हुए कुछ लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
खबरों के अनुसार कांग्रेस की पूर्व लोक‍सभा प्रत्याशी और एक्ट्रेस अर्चना गौतम और उनके पिता 29 सितंबर को भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे थे। एक्ट्रेस को पिता सहित कार्यालय के अंदर एंट्री नहीं दी गई और कुछ महिलाओं ने उनके साथ बदतमीजी की।
अर्चना गौतम का आरोप है कि वह महिला आरक्षण बिल को लेकर पार्टी अध्यक्ष खरगे और प्रियंका गांधी को बधाई देने पहुंची थीं। हालांकि उनके साथ मारपीट की गई। अर्चना ने इस मामले में मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। 
 
बता दें कि अर्चना गौतम के पिता ने प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह के खिलाफ इसी साल मार्च में केस दर्ज करवाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पीए ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी है। मेरठ पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 504, 506 और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
 
गौरतलब है कि अर्चना गौतम ने साल 2021 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी। उन्होंने साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में हस्तिनापुर ‍से बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश खटीक के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। 
Edited By : Ankit Piplodiya