गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. why prabhas starrer salaar releasing on same date as shahrukh khan dunki
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (15:59 IST)

Salaar vs Dunki : प्रभास क्यों ले रहे शाहरुख खान से टक्कर

Salaar vs Dunki : प्रभास क्यों ले रहे शाहरुख खान से टक्कर | why prabhas starrer salaar releasing on same date as shahrukh khan dunki
Salaar vs Dunki : साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार पार्ट 1 - सीजफायर' की नई रिलीज डेट बीत दिन मेकर्स ने अनाउंस कर दी है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी दिन शाहरुख खान की 'डंकी' भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में फैंस को साल के अंत में दो बिग स्टार्स की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को ‍मिलने वाली है।
 
कई ट्रेंड एनालिस्ट इन फिल्मों को एक ही दिन रिलीज होने को एक बड़ा क्लैश मान रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि ऐसे में 'सालार' और 'डंकी' दोनों को ही बॉक्स ऑफिस पर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। हर कोई यह जानना चाहता है कि जब शाहरुख पहले ही क्रिसमस 2023 को 'डंकी' के लिए बुक कर चुके थे तो 'सालार' के मेकर्स ने इस डेट को क्यों चुना। 
 
सालार के 22 दिसंबर को रिलीज होने की एक वजह भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। खबरों के अनुसार होम्बले फिल्म्स के निर्माता विजय किरागांदुर ने एक ज्योतिषी से सलाह लेने के बाद 'सालार' को 22 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला लिया है। इसी वजह से वह बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख से भी पंगा लेने को तैयार है।
 
बता दें कि 'सालार पार्ट 1 - सीजफायर' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को प्रभास नील ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्रा राजू अहम किरदार में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
टेलीविजन की लेडी मोगैम्बो अपरा मेहता का स्टार परिवार अवॉर्ड्स में दिखेगा नया अंदाज़