रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangana Ranaut, Farah Khan, Hrithik Roshan
Written By

इस 'खान' ने दिया रितिक का साथ, कंगना को कहा 'वूमन कार्ड' खेलना बंद करे

कंगना रनौट
अभिनेत्री कंगना रनौट पिछले कई दिनों से रितिक रोशन पर की गई बातों को लेकर लगातार चर्चा में हैं। कई लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कई लोगों को कंगना की ये बातें सिर्फ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए लग रही हैं। ऐसे में हाल ही में बेबाक बिंदास डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने कंगना को लेकर बयान दिया है।    
 
रितिक की फराह बहुत अच्छी दोस्त हैं। ऐसे में रितिक पर हो रहे तरह-तरह के ट्रोल्स को लेकर फराह ने कहा कि वैसे ये रितिक और कंगना का निजी मामला है और इस पर मेरी राय मायने नहीं रखती, लेकिन कंगना को 'वूमन कार्ड' खेलना बंद करना चाहिए। 
 
यह बात फराह ने अपने नए टीवी शो 'लिप सिंग बैटल' के लॉन्च पर कही। उन्होंने कहा कि हमें नारीवाद या समानता के बारे में बात करनी चाहिए और ऐसी परिस्थिती में, असल में जो महिलाएं परेशान हैं, उनकी समस्या दब जाती हैं। आप क्या करते अगर किसी मर्द ने इस तरह की तस्वीरें दिखाई होती और किसी महिला के बारे में बात की होती। उस समय आदमी को जेल भेज दिया जाता। तो अगर किसी मर्द की बातें स्वीकारी नहीं जाती तो महिला की क्यों?  
 
साफ है कि फराह अपने दोस्त की साइड लेने से ज़्यादा उन महिलाओं पर गौर कर रही हैं जो वाकई इस तरह की मुसीबत में हैं। 
 
 

 
 
ये भी पढ़ें
चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं पर दीपिका पादुकोण की निगाह