मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Dutt, Bhoomi, Sunil Dutt
Written By

सिगरेट को लेकर पिता सुनील दत्त से मार खा चुके हैं संजय दत्त

सिगरेट को लेकर पिता सुनील दत्त से मार खा चुके हैं संजय दत्त - Sanjay Dutt, Bhoomi, Sunil Dutt
संजय दत्त ने हाल ही में अपने नशे की लत के बारे में बात की और बताया कि किस तरह वह इससे बाहर निकलने में सफल रहे। इस साल की शुरुआत में उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया था, लेकिन धूम्रपान की आदत से वे अब तक बाहर नहीं निकल पाए हैं। 
 
संजय दत्त ने बताया कि उनके पिता सुनील दत्त ने उन्हें पीटा था। उनके पिता ने उन्हें बाथरूम में सिगरेट पीते पकड़ा था। इस घटना को याद करते हुए अभिनेता ने माना कि उन्हें सिगरेट छोड़ने की जरुरत है।
 
संजय दत्त ने अपने घर के माहौल के बारे में बताते हुए कहा कि उनके पिता उनकी बहनों प्रिया दत्त और नम्रता दत्त के साथ भी एक-सा व्यवहार करते थे। संजय की इसी सीख के चलते वे जब जेल में थे तब किसी ऐसे कैदी से बात नहीं करते थे जिसने का बलात्कार किया हो। संजय के मुताबिक महिलाएं दुर्गा और लक्ष्मी के रूप होती है। 
 
संजय की इसी भावना उनकी आने वाली फिल्म 'भूमि' में दिखाया गया है। यह फिल्म एक अपराधी द्वारा उनकी बेटी का शोषण करने के बाद एक पिता के संघर्ष के बारे में है। संजय ने स्वीकार किया कि फिल्म एक अच्छा संदेश देती है और वह इस फिल्म का हिस्सा बनने में बहुत खुश हैं।  
 
संजय दत्त की एक बेटी त्रिशाला और जुड़वा बच्चों इक्रा और शाहरान के पिता हैं। वे स्ट्रिक्ट पेरेंट नहीं हैं लेकिन उनकी गलत बातों में वे साथ देना पसंद नहीं करते। संजय की फिल्म 'भूमि' फिल्म 22 सितंबर को रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें
वादी-ए-कश्मीर में अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी