शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangan ranaut reveals interesting story about her tattoo
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 अगस्त 2020 (17:56 IST)

कंगना रनौट ने बताई अपनी गर्दन पर बने टैटू की कहानी, बोलीं- चमक हमेशा दर्द के बाद ही आती है

कंगना रनौट ने बताई अपनी गर्दन पर बने टैटू की कहानी, बोलीं- चमक हमेशा दर्द के बाद ही आती है - kangan ranaut reveals interesting story about her tattoo
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने हाल ही में ट्विटर ज्वॉइन किया हैं। जिसके बाद कंगना लगातार अपने ट्वीट के कारण सुर्खियों में है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने टैटू को लेकर एक पोस्ट किया है।

 
कंगना ने अपने इस पोस्ट में अपने टैटू की तस्वीर भी शेयर की है। इस पोस्ट में वो अपने टैटू के पीछे की कहानी बता रही है। कंगना ने लिखा, एक दशक से भी पहले मैंने अपनी गर्दन के ठीक नीचे दो विंग्स बनवाए थे, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं निकला।
 
उन्होंने लिखा, फिर कुछ महीने बाद मैंने इसमें एक क्राउन बनवाया। लेकिन इसमें फिर भी कमी थी। इसके बाद मैंने इस पूरे टैटू के बीच तलवार बनवा दी और अचानक इसमें जान आ गई। चमक हमेशा दर्द के बाद ही आती है।
 
वहीं, कंगना ने अब फॉलोवर्स की संख्या कम होने को लेकर भी पोस्ट किया है। दरअसल एक यूजर ने ट्वीट कर कंगना को बताया कि उनके ट्विटर फॉलोअर्स की गिनती लगातार गिर रही है। इसी यूजर को जवाब देते हुए कंगना ने लिखा- 'मैं मानती हूं कि मैं हर दिन 40-50 हजार फॉलोवर्स की संख्या कम होते हुए नोटिस करती हूं। मैं इस प्लेटफॉर्म पर बहुत नई हूं, लेकिन यह कैसे होता है? ऐसा क्यों हो रहा है इसका कोई आइडिया है?' 
 
ये भी पढ़ें
समंदर‍ किनारे पोज देती नजर आईं सारा अली खान, फैंस के साथ शेयर की मंडे मॉर्निग मूड की तस्वीरें