गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kachha badam giral anjali arora will play mata sita in abhishek singhs film shri ramayan katha
Last Modified: सोमवार, 6 मई 2024 (10:40 IST)

कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा बनेंगी माता सीता, बोलीं- खुद को धन्य महसूस कर रही हूं...

kachha badam giral anjali arora will play mata sita in abhishek singhs film shri ramayan katha - kachha badam giral anjali arora will play mata sita in abhishek singhs film shri ramayan katha
Anjali Arora Acting Debut: निर्देशक नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। वहीं अब महाकाव्य रामायण पर आधारित एक और फिल्म सुर्खियों में आ गई है। 
 
दरअसल, निर्देशक अभिषेक सिंह भी फिल्म 'श्री रामायण कथा' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में कच्चा बादाम गर्ल के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा माता सीता का किरदार निभाते नजर आएंगी। सीता का रोल मिलने पर अंजलि बेहद खूश हैं। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान अंजलि अरोड़ा ने कहा, मैं इस रोल की पेशकश पाकर धन्य महसूस कर रही हूं। देवी सीता का चरित्र इतना पवित्र है कि इसे कोई भी नकार नहीं सकता। यह जानने की उत्सुकता थी कि डायरेक्टर ने मुझे क्यों चुना, मैंने उनसे पूछा और उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ हीरोइनों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिनमें मैं भी शामिल हूं। 
 
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि उन्होंने मुझमें कुछ ऐसा देखा जिससे उन्हें यकीन हो गया कि मैं किरदार के साथ न्याय कर सकती हूं। मुझे पिछले महीने फाइनल किया गया था और तब से, मैं वीडियो देख रही हूं, पढ़ रही हूं और सीख रही हूं। मैं किरदार के साथ न्याय करने के लिए अपना बेस्ट दूंगी।
 
बता दें कि अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी रील्स को लेकर काफी मशहूर हैं। वह अक्सर विवादों में भी घिरी रहती हैं। अं‍जलि, कंगना रनौट के रियलिटी शो लॉकअप में भी नजर आई थीं। फिल्म 'श्री रामायण कथा' को प्रकाश महोबिया प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर को दो बार प्यार में मिला था धोखा, एक्टर ने पत्नी के सामने खोला राज