• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay leela bhansali web series heeramandi set was made by 700 craftsmen in ten months
Last Modified: रविवार, 5 मई 2024 (16:31 IST)

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी को बनाने में लगे सैकड़ों कारीगर, इतने महीने में बनकर तैयार हुआ सेट

sanjay leela bhansali web series heeramandi set was made by 700 craftsmen in ten months - sanjay leela bhansali web series heeramandi set was made by 700 craftsmen in ten months
Web series Heeramandi: संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड ओटीटी प्लेटफॉर्म डेब्यू सीरीज 'हीरामंडी' रिलीज हो गई है। इस सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है।इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदी और शरमिन सहगल जैसी एक्ट्रेस ने काम किया है। 
 
'हीरामंडी' जैसी सीरीज, जिसके 8 एपिसोड हैं, दर्शकों को लाहौर के शुरुआती 1900 के दशक की एक दुनिया में ले जाता है, जहां उस दौर की माहौल को अनोखे ढंग से कैमरे ने कैद किया गया है।
 
हीरामंडी में तवायफों की आकर्षक जीवनशैली से लेकर शहर की दीवारों और दुकानों को सजाने वाली गहरी सुलेख तक, हर पहलू दर्शकों को उस वक्त की कहानी में ले जाता है, जिसमें सबको गुज़रे हुए ज़माने को दोबारा जीने का मौका मिलता है। सबसे ज्यादा इंप्रेस करने वाली बात पर्दे के पीछे की कम्किटमेंट है। 
 
जैसा कि पता चला है कि भंसाली के विजन के मुताबिक सेट को आकार देने में सैकड़ों श्रमिकों ने कड़ी मेहनत की है और उन्होंने पुराने लाहौर को फिर से लगभग 10 महीने में बनाया है।
 
दो दशक पहले भंसाली के दोस्त मोइन बेग द्वारा 14 पेज के कांसेप्ट के रूप में शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट ने स्क्रीन पर आने से पहले एक बड़े बदलाव की यात्रा तय की है। भंसाली द्वारा इसे सीरीज के रूप लाने के फैसले से किरदारों और कहानियों को सामने लाना मुमकिन हो गया, जिससे इतिहास और संस्कृति से भरी दुनिया को स्क्रीन पर जीवंत किया जा सका।
 
संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई, 'हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार' एक आठ-पार्ट की सीरीज है, जो मई में नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में रिलीज़ को जा चुकी है।
 
ये भी पढ़ें
फैंस का इंतजार जल्द होगा खत्म, कार्तिक आर्यन ने शुरू की चंदू चैंपियन के ट्रेलर की डबिंग