गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan shares photo from dubbing studio says chandu champion trailer on the way
Last Modified: रविवार, 5 मई 2024 (17:14 IST)

फैंस का इंतजार जल्द होगा खत्म, कार्तिक आर्यन ने शुरू की चंदू चैंपियन के ट्रेलर की डबिंग

kartik aaryan shares photo from dubbing studio says chandu champion trailer on the way - kartik aaryan shares photo from dubbing studio says chandu champion trailer on the way
Movie Chandu Champion: साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ मिलकर बनाई गई फिल्म 'चंदू चैंपियन' को फैंस देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में एक दमदार कहानी और शानदार विजुअल होने वाला है, जिसमें कार्तिक आर्यन एक नए किरदार में नज़र आएंगे। 
 
फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इन सब के बीच, कार्तिक आर्यन ने ट्रेलर डबिंग सेशन की एक झलक शेयर की है। कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर स्टूडियो में डबिंग करते हुए अपनी एक झलक शेयर की है। 
 
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में‍ लिखा, 'बस थोड़ा सा इंतजार... चंदू आ रहा है… ट्रेलर डब... #ChanduChampion 14 जून से सिनेमा में 
 
यह बिना किसी शक दर्शकों और फैंस की फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता को और बढ़ाने वाला है। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई, चंदू चैंपियन 14 जून, 2024 को दुनिया भर में अपनी ग्रैंड रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
Bhaiyya Ji का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, नरसंहार करने निकले मनोज बाजपेयी