गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Crew 2 Soon kareena kapoor drops big hint
Last Modified: रविवार, 5 मई 2024 (16:22 IST)

करीना कपूर ने दिया क्रू 2 का हिंट, बोलीं- फिल्म ने महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया...

Kareena Kapoor
Film Crew Sequel: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की हालिया रिलीज फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। इस फिल्म में तीनों एक्ट्रेसेस ने एयर होस्टेज की भूमिका निभाई हैं। वहीं अब करीना कपूर ने इस फिल्म के सीक्वल के बारे में बताया है। 
 
करीना ने बताया कि क्रू के सीक्वल पर फिल्म की निर्माता एकता कपूर और रिया कपूर सोच रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया की वह भी 'क्रू 2' में काम करना चाहती हैं। 
 
करीना ने कहा, मेरे मुताबिक यदि कोई फिल्म सीक्वल की हकदार है तो वह ‘क्रू’ है। इस फिल्म ने महिलाओं को खुद के लिए खड़े होने और अपने अधिकारों के लिए खड़े होने को एक मजेदार तरीके से पेश किया था। 
 
उन्होंने कहा, इस फिल्म ने महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया है और सभी को एंटरटेन भी किया है। इसके दूसरे पार्ट पर भी विचार किया जा रहा है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी। इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी दिखेंगी। 
ये भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी को बनाने में लगे सैकड़ों कारीगर, इतने महीने में बनकर तैयार हुआ सेट