मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bottle thrown at sunidhi chauhan during live concert Singer reacts
Last Updated : रविवार, 5 मई 2024 (12:14 IST)

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सुनिधि चौहान पर शख्स ने फेंकी बोतल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

Misbehavior with Sunidhi Chauhan
Misbehavior with Sunidhi Chauhan: सुनिधि चौहान बॉलीवुड की फेमस सिंगर में से एक हैं। उन्होंने कई हिट गानों को आवाज दी हैं। उनकी आवाज का जादू लोगों को क्रेजी कर देता है। सुनिधि कई लाइव कॉन्सर्ट भी करती हैं, जिसमें हजारों की संख्या में फैंस आते है। हाल ही में सुनिधि ने देहरादून के एक कॉलेज में परफॉर्मेंस दी। 
 
इस लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सुनिधि चौहान के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, परफॉर्मेंस के दौरान ऑडियंस में मौजूद किसी शख्स ने उनपर पानी की बोतल फेंक दी। अच्छी बात यह रही कि बोतल सुनिधि को नहीं लगी और उनके चेहरे के पास से होकर निकल गई। 
 
हालांकि इस घटना के बाद भी सुनिधिने गाना गाना बंद नहीं किया। और गाने के बीच ही उन्होंने पानी की बोतल फेंकने वाले को जवाब भी दिया। सुनिधि ने कहा कि बोतल फेंकने से क्या होगा, ये बताओ? उससे होगा क्या? शो रुक जाएगा। क्या आप ऐसा चाहते हैं? 
 
सुनिधि संग हुए ऐसे बर्ताव से फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये बहुत गंदा तरीका है, सुनिधि के साथ इज्जत से पेश आएं।' एक अन्य ने लिखा, 'वह इतनी पावरफुल हैं कि ऐसी तुच्छ चीज़ों से डर नहीं सकतीं। आइकन के लिए बहुत सम्मान है।'
 
ये भी पढ़ें
क्या कोविड वैक्सीन की वजह से श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक? एक्टर ने किया चौंकाने वाला दावा