गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rakesh Bedis Wife Aradhana Loses Rs 4 98 Lakh In Cyber Scam actor claims no OTP or link shared
Last Modified: रविवार, 5 मई 2024 (10:45 IST)

राकेश बेदी के बाद उनकी पत्नी हुई ठगी का शिकार, अकाउंट से उड़े 4.98 लाख रुपए

Rakesh Bedis Wife Aradhana Loses Rs 4.98 Lakh In Cyber Scam actor claims no OTP or link shared - Rakesh Bedis Wife Aradhana Loses Rs 4 98 Lakh In Cyber Scam actor claims no OTP or link shared
Rakesh Bedi's wife cheated: बॉलीवुड एक्टर राकेश बेदी एक बार फिर ठगी का शिकार हो गए हैं। साल 2024 की शुरुआत में राकेश बेदी को एक शख्स ने आर्मी पर्सन बनकर 75 हजार का चूना लगा दिया था। अब उनकी पत्नी के साथ लगभग 4.98 लाख रुपए साइबर स्कैम हो गया है। 
 
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राकेश बेदी की पत्नी आराधना ने बताया कि उनके पास एक फोन आया था, जिसमें कहा गया कि उनके खाते में गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं। वापस पाने के लिए उसे ओटीपी की जरूरत होगी। इसके बाद उनके खाते से एक मोटा अमाउंट निकल गया। 
 
आराधना ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। आराधना ने बताया कि उन्हें उस फोन कॉल से समझ आ गया था कि उनके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। इसलिए उन्होंने फोन काट भी दिया था लेकिन जब उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया तो उनके पैसे निकल चुके थे। 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन ये थोड़ा पेचींदा लग रहा है कि बिना डिटेल्स लिए, कैसे पैसे खाते से जा सकते हैं। फिलहाल जांच कर रहे हैं और अपराधियों को सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं।
 
इससे पहले 2 जनवरी 2024 को राकेश बेदी ठगी का शिकार हुअए थे। एक शख्स ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर उनके पुणे वाले फ्लैट में दिलचस्पी की बात की। एक्टर भांप गए थे कि ये फ्रॉड है। लेकिन तब तक 75,000 रुपए उनके अकाउंट से उड़ चुके थे।
 
बता दें कि राकेश बेदी हाल ही में सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' में नजर आए थे। वो कई हिट टीवी शोज में काम कर चुके हैं। राकेश बेदी श्रीमान श्रीमतील भाभी जी घर पर हैं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
बिकिनी पहन समंदर में उतरीं दिशा पाटनी, बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर मचाया तहलका