• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Nick Jonas diagnosed with Influenza A cancels upcoming music concert
Last Updated : शनिवार, 4 मई 2024 (15:02 IST)

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस इस बीमारी की चपेट में आए, कॉन्सर्ट रद्द होने पर फैंस से मांगी माफी

Nick Jonas diagnosed with Influenza A cancels upcoming music concert - Nick Jonas diagnosed with Influenza A cancels upcoming music concert
Nick Jonas concert cancelled: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस फेमस अमेरिकी सिंगर हैं। वह पॉप बॉय बैंड जोनस ब्रदर्स का हिस्सा हैं। प्रियंका की तरह निक भी दुनियाभर में काफी फेमस हैं। वह पिछले कुछ समय से दुनियाभर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। लेकिन निक ने अचानक अपने कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया है। 
 
निक जोनस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस से माफी मांगते हुए कॉन्सर्ट कैंसिल करने की वजह बताई है। निक जोनस ने वीडियो पोस्ट करके बताया कि उन्हें 'इन्फ्लूएंजा ए' हो गया है। वह अपनी खराब सेहत के कारण स्टेज पर परफॉर्म नहीं कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने फैंस से माफी भी मांगी है। निक ने बताया कि जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट की तारीखें बदल दी गई है। 
निक ने कहा, मैं निक हूं। मेरे पास शेयर करने के लिए कुछ ऐसी खबर है जो मजेदार नहीं है पर बताना जरूरी है। कुछ दिन पहले मुझे कुछ अजीब सा महसूस होने लगा जब मैं उठा तो मेरी आवाज नहीं निकल रही थी और उस रात मैं कॉन्सर्ट के लिए प्रैक्टिस रहा था। पिछले दो, ढाई दिनों में मेरी हालत धीरे-धीरे और भी बदतर होती जा रही है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

उन्होंने कहा, मैं कल पूरे दिन बिस्तर पर पड़ा रहा। बुखार, शरीर में दर्द, गले में खराश और बहुत बुरी खांसी हो गई है। डॉक्टर के चेकअप के बाद भी मेरा स्वास्थ्य बेहतर नहीं हुआ है। मुझे जल्दी से ठीक होना है। मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। मैं आप लोगों को निराश नहीं करना चाहता था। शो के लिए आप लोग बहुत दूर-दूर से आए हैं। मैं बस इतना कहना चाहूंगा, मुझे बहुत बुरा लग रहा है। एक बार फिर आप सबसे माफी मांगता हूं।
 
वीडियो शेयर करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा, हैलो दोस्तों। मैं इन्फ्लुएंजा ए के तनाव से गुजर रहा हूं, जो चारों ओर फैल रहा है। मैं अभी गाने में असमर्थ हूं। हम हमेशा आप लोगों को बेस्ट शो देना चाहते हैं और मैं अभी मैक्सिको के शो के लिए सक्षम नहीं हूं। अगले हफ्ते होने वाले शोज को अगस्त के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया है।
 
ये भी पढ़ें
ट्रांसपेरेंट गाउन में मानुषी छिल्लर का दिलकश अंदाज, देखिए हॉट तस्वीरें