गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leone Wins The Most Stylish Entrepreneur of The Year Award at An Event
Last Modified: शनिवार, 4 मई 2024 (12:14 IST)

Sunny Leone ने जीता द मोस्ट स्टाइलिश एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

Sunny Leone Wins The Most Stylish Entrepreneur of The Year Award at An Event - Sunny Leone Wins The Most Stylish Entrepreneur of The Year Award at An Event
Sunny Leone : एक्ट्रेस-एंटरप्रेन्योर सनी लियोनी ने हाल ही में एक इवेंट में प्रतिष्ठित 'मोस्ट स्टाइलिश एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड अपने नाम किया यह अवॉर्ड न सिर्फ उनके सफल बिज़नेस करियर को उजागर करता है, बल्कि यह इस बात का भी प्रमाण है कि वह एक फीमेल बिज़नेस एंटरप्रेन्योर के रूप में कैसे उभरीं।
 
सनी लियोनी ने ब्यूटी, एआई, हॉस्पिटैलिटी में एंटरप्रेन्योरशिप के साथ कई वेंचर्स में भी अपना करियर बनाया है, जिसने बिज़नेस और इनोवेशन के प्रति उनकी गहरी नजर को उजागर किया है। 
 
एक्ट्रेस ने कॉस्मेटिक ब्रांड 'स्टारस्ट्रक बाय सनी लियोनी', 'एफ़ेटो फ्रेगरेंस' फ्रेग्रेन्स लाइन, वेलनेस ब्रांड 'राइज़ बार्स' और एक रेस्तरां 'चिका लोका' के जरिए अपने बिज़नेस का विस्तार किया है। उनकी हालिया जीत उसी का प्रमाण है।
 
जैसे-जैसे सनी लियोनी चमकती जा रही हैं, उन्होंने साबित कर दिया है कि वह सिर्फ ऑन-स्क्रीन स्टार नहीं हैं, बल्कि एक प्रमुख बिज़नेस फ़ोर्स भी हैं। एक एक्टर के रूप में, सनी अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' में दिखाई देंगी, जिसे कान फिल्म फेस्टिवल में जोरदार सराहना मिली थी। 
 
इसके अलावा सनी लियोनी 'कोटेशन गैंग' के साथ टॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं और उनकी एक अनाम मलयालम फिल्म भी प्रोडक्शन में है। सनी फिलहाल 'स्प्लिट्सविला एक्स5' को होस्ट कर रही हैं और 'ग्लैम फेम' को जज कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
23 साल की Suhana Khan ने किया ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो