गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason kareena kapoor walks out of yash starrer film toxic
Last Modified: शनिवार, 4 मई 2024 (11:48 IST)

Kareena Kapoor ने छोड़ी यश की फिल्म Toxic, इस वजह से नहीं बनी बात

फिल्म में करीना गैंगस्टर बने यश की बहन का रोल प्ले करने वाली थीं

this reason kareena kapoor walks out of yash starrer film toxic - this reason kareena kapoor walks out of yash starrer film toxic
kareena kapoor exits toxic: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी दमदार अदाकारी से अलग पहचान बनाई है। बीते दिनों खबर आई थी कि करीना अब यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' के साथ साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। इस एक्शन थ्रिलर फ्लिम को गीतू मोहनदास निर्देशित कर रहे हैं। 
 
ताजा खबरों की माने तो करीना कपूर ने 'टॉक्सिक' को छोड़ दिया है। इस फिल्म में करीना गैंगस्टर बने यश की बहन का रोल प्ले करने वाली थीं। करीना ने 'टॉक्सिक' की टीम से बात करके खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया है। करीना का फिल्म छोड़ने की वजह उनका बिजी शेड्यूल बताया जा रहा है। 
 
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कपूर और 'टॉक्सिक' के मेकर्स ने आपस में बातचीत करके यह फैसला किया। करीना को डेट्स के टकराव के कारण काफी दिक्कतें हो रही थीं। करीना की डेट्स फिल्म टॉक्सिक के लिए यश की डेट्स से मेल नहीं खा रही थी। 
 
खबरों के अनुसार मेकर्स ने उनकी डेट्स में तालमेल मिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन सकी। इसलिए करीना ने फिल्म के मेकर्स से बातचीत करके खुद 'टॉक्सिक' छोड़ दी। करीना के फिल्म छोड़ने के बाद मेकर्स ने अब अन्य हीरोइनों से बात करना शुरू कर दिया है। 
 
बताया जा रहा है कि 'टॉक्सिक' की कहानी, भाई-बहन के इर्द-गिर्द घूमती है, इसलिए ऐसी एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है, जो यश की बहन का रोल अदा कर सके। साथ ही वह साउथ में भी पॉपुलर हो। 
 
बता दें गीतू मोहनदास द्वारा लिखित और निर्देशित यश की 'टॉक्सिक - ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स द्वारा सह-निर्मित होगी। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
Sunny Leone ने जीता द मोस्ट स्टाइलिश एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड