शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. debinna bonnerjee enjoy pool time with daughters photos goes viral
Last Modified: शनिवार, 4 मई 2024 (18:03 IST)

बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं देबिना बनर्जी, बेटियों संग किया एंजॉय

Debinna Bonnerjee bikini photo
Debinna Bonnerjee bikini photo: टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से दूर अपनी बेटियों के साथ एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में देबिना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह अपनी दोनों प्रिंसेस लियाना और दिविशा के साथ स्विमिंग पूल में एंजॉय करते दिख रही हैं। 
 
देबिना बनर्जी फिलहाल अपनी बेटियों के साथ बेंगलुरु में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में देबिना पर्पल कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही हैं। 
 
वहीं एक्ट्रेस की बेटियां लियाना और देविशा भी स्विमसूट में काफी क्यूट लग रही हैं। तीनों मां-बेटी पूल में जमकर मस्ती करते दिख रही है। 
 
देबिना ने अपनी स्टोरी में मेंशन किया है कि वो मदर्स डे वीक को अपनी मां और बेटियों संग खास अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने ये वेकेशन प्लान किया। वो फिलहाल अपनी फैमिली संग बेंगलुरु में चिल करते, मस्ती करते हुए बेस्ट टाइम स्पेंड कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
राकेश बेदी के बाद उनकी पत्नी हुई ठगी का शिकार, अकाउंट से उड़े 4.98 लाख रुपए