गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor reveals he was cheated by two ex girlfriends
Last Modified: सोमवार, 6 मई 2024 (11:27 IST)

शाहिद कपूर को दो बार प्यार में मिला था धोखा, एक्टर ने पत्नी के सामने खोला राज

shahid kapoor reveals he was cheated by two ex girlfriends - shahid kapoor reveals he was cheated by two ex girlfriends
Shahid Kapoor Love Life: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत संग खुशहाल मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। कपल के दो बच्चे भी हैं। हालांकि शादी से पहले शाहिद का नाम कई बॉलीवुड हसीनाओं से जुड़ा। हाल ही में नेहा धूपिया के शो में शाहिद कपूर ने अपने साथ हुए धोखे पर बात की।
 
शाहिद कपूर ने बताया कि उन्हें एक नहीं बल्कि दो बार प्यार में धोखा मिला था। दोनों की बॉलीवुड की बेहद फेमस हीरोइनें थीं। शो में नेहा ने शाहिद से पूछा कि उन्हें रिलेशनशिप में कितनी बार धोखा मिला है। 
 
इसके जवाब में शाहिद ने कहा, मैं एक के बारे में श्योर हूं, मुझे दूसरे के बारे में थोड़ा डाउट है। तो, मुझे लगता है कि उनमें से दो ऐसे हैं। मैं उनमें से किसी का भी नाम नहीं लूंगा।' इस पर नेहा ने पूछा, 'क्या ये वही दो फेमस महिलाएं हैं जिन्हें आपने डेट किया था?' 
 
अंदाजा लगाया जा रहा है कि नेहा धूपिया का इशारा करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा की ओर था। शाहिद कपूर और करीना के बीच लंबे समय तक अफेयर रहा था। लेकिन अचानक दोनों ने ब्रेकअप करके सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद शाहिद का नाम प्रियंका संग जुड़ा था। 
 
ये भी पढ़ें
हम देओल्स बहुत रोमांटिक, हमारा दिल नहीं भरता, एनिमल में 3 शादियां रचाने पर बोले बॉबी देओल