स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में धूम मचाएगी जॉन अब्राहम की 'अटैक'
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म 'अटैक' अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चाओं में है। इस फिल्म में एक्टर धुआंधार एक्शन सीन करते हुए दिखने वाले हैं। अब इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है।
एक्टर ने एक ट्वीट के जरिए इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। जॉन अब्राहम की यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 13 अगस्त 2021 को रिलीज होगी।
जॉन अब्राहम ने लिखा, अटैक, एक एक्शन से भरपूर और शानदार कहानी वाली फिल्म जो मुझे बेहद पसंद है। 13 अगस्त 2021 को रिलीज हो रही है।' जॉन अब्राहम की इस एक्शन फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में दिखेंगी।
इस फिल्म को लक्ष्य राज आनंद ने निर्देशित किया है। फिल्म को जॉन अब्राहम ने पैन इंडिया स्टूडियोज और अजय कपूर संग मिलकर को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जॉन अब्राहम एक बाइक रेसर के किरदार में दिखेंगे।
एक्टर जॉन के पास इस वक्त कई बैक टू बैक फिल्में हैं। वो अटैक के अलावा फिल्म सत्यमेव जयते 2 को लेकर भी चर्चा में हैं। इसके अलावा वो एक विलेन 2 में भी नजर आने वाले हैं।