शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jacqueline fernandez shared the poster of her hollywood film tell it like a woman
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जुलाई 2022 (17:27 IST)

जैकलीन फर्नांडिस भी चलीं हॉलीवुड, शेयर किया फिल्म 'टेल इट लाइक अ वुमन' का पोस्टर

जैकलीन फर्नांडिस भी चलीं हॉलीवुड, शेयर किया फिल्म 'टेल इट लाइक अ वुमन' का पोस्टर | jacqueline fernandez shared the poster of her hollywood film tell it like a woman
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी अब हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। जैकलीन हॉलीवुड फिल्म 'टेल इट लाइक अ वुमन' में नजर आएंगेी ये एक एंथोलॉजी सीरीज है जिसे आठ अलग-अलग महिला फिल्ममेकर्स ने निर्देशित किया है। 
 
 
जैकलीन ने अपनी हॉलीवुड फिल्म का एक पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्टर में जैकलीन के अलावा मार्गेरिटा बाय, ईवा लोंगोरिया, कारा डेलेविंगने, ऐनी वतनबे, जेनिफर हडसन और मार्सिया गे हार्डन नजर आ रही हैं। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा, 'टेल इट लाइक अ वुमन' की पूरी टीम के साथ इस असाधारण प्रयास का हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से 8 महिला निर्देशकों से निर्देशित एक संकलन। 
 
उन्होंने लिखा, मुझे इस स्पेशल जर्नी का हिस्सा बनाने के लिए थैंक्यू लीना यादव, जिन्होंने मेरे भाग का निर्देशन किया और मेरे निर्माताओं को भी बहुत बहुत शुक्रिया, जो इस अविश्वसनीय फिल्म के पीछे हैं। इसे देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती। 
 
टेल इट लाइक अ वुमन फिल्म की शूटिंग इटली, भारत और अमेरिका में की गई है। ये एंथोलॉजी इस साल थिएटर्स में रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
एक दूजे के हुए पायल रोहतगी और संग्राम सिंह, वायरल हो रही शादी की तस्वीरें