बुधवार, 27 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt wraps up shooting for hollywood film heart of stone share photos
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 जुलाई 2022 (14:35 IST)

आलिया भट्ट ने खत्म की 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- मैं घर आ रही हूं बेबी...

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों लंदन में हैं। वह फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। अब आलिया ने अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। हार्ट ऑफ स्टोन में आलिया भट्ट के साथ गैल गैडोट और जेमी डोर्नन की भी अहम भूमिका है। 

 
बताया जा रहा है कि इस हॉलीवुड फिल्म में आलिया धमाकेदार एक्शन से भरपूर सीक्वेंस करती हुई दिखाई देंगी। आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर गैल गेडोट और क्रू के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसके साउथ उन्होंने अपने को-स्टार्स समेत पूरी ‍टीम को धन्यवाद दिया है। साथ ही अपने भारत वापस आने की भी जानकारी दी है। 
 
तस्वीर में आलिया समुद्र के किनारे गैल को हग करते हुए नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में आलिया, क्रू मेंबर्स के साथ दिख रही हैं। पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए गैल ने लिखा, 'हम आपको मिस कर रहे हैं।' 
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'हार्ट ऑफ स्टोन- तुम मेरे दिल में हो। खूबसूरत गैल गेडोट और मेरे निर्देशक टॉम हार्पर को थैंक्यू। जेमी डोर्नन आज आपको बहुत मिस किया और फिल्म की सारी टीम को थैंक्यू मुझे इतना अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए। मैं हमेशा आपके प्यार और केयर के प्रति शुक्रगुजार रहूंगी जो आप सबने मुझे दिया। अब बस फिल्म देखने का इंतजार कर रही हूं। लेकिन अब... मैं घर आ रही हूं बेबी।'
 
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी डेब्यू प्रोडक्शन डार्लिंग्स और अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की हैं। 
 
ये भी पढ़ें
मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेलवन पार्ट 1' का टीजर रिलीज